सम्मान

मित्रो नमस्कार

आइए मिलवाते है भाषा सहोदरी हिंदी द्वारा छठवें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन में प्रकाशित होने वाली संकलन लघुकथा संग्रह, कहानी संग्रह, कविता संग्र के लिए देश भर से चयनित रचनाकारों से जिन्होंने अपनी रचनाओं से हिंदी अधिवेशन में पंचम लहरायेंगे इन सभी रचनाकारों को छठवें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन में सम्मानित किया जाएगा,यह अधिवेशन दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रांगण में होगा जिसमें पूरे भारत के हर राज्य,जिला स्तर के लोग भाग लेते है देश विदेश से भी भागीदारी होती है ।।
जय कान्त मिश्रा (मुख्य संयोजक)
भाषा सहोदरी हिंदी
9811972311,9599303676

रिश्वत

  मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल की पत्रिका 'अक्षरा' ने मई 18 अंक में मेरी कहानी 'रिश्वत  ' प्रकाशित किया.





हिंदी की दुनिया ...

मिलिंद प्रकाशन , हैदराबाद द्वारा ' हिंदी कि दुनिया, दुनिया में हिंदी ' नामक पुस्तक का प्रकाशन किया गया है. इसमें मेरा भी एक आलेख छपा है.पुस्तक  का लोकार्पण फ़्रांस में भव्य समारोह के साथ किया गया.




नाडी शोधन


योग में अक्सर इड़ा , पिंगला और सुषुमना नाडी का उल्लेख होता है. कहा जाता है कि इड़ा नाडी बायीं ओर ,पिंगला दायीं और तथा सुषुमना नाडी इनके मध्य में होती है.
जिज्ञासु अक्सर इसे शरीर के नाडी तंत्र के बाएँ ,दायें मध्य भाग में स्तिथ नाड़ियों के रूप में पहचानने की कोशिश करते हैं जो सही नहीं है.
इड़ा ,पिंगला और सुषुमना नाडी वास्तव में शरीर के अंग होकर हमारे नाडीतंत्र या स्नायुतंत्र की तीन अवस्थाएं हैं . इस में हमेशा सूचनाओं  का  बहाव  रहता है जो द्वेत पर आधारित है . इसका अर्थ है कि पूरा नाडी तंत्र या तो एक तरफ बहता है या फिर दूसरी तरफ . यह रूकता नहीं है बल्कि इन दोनों विरोधी सी दिखने वाली अवस्थाओं के बीच भटकता रहता है जैसे घड़ी का पेंडुलम एक से दूसरे छोर पर भागता रहता है रूकता नहीं है. दोनों छोरों के बीच में एक मध्य रेखा होती है जो इस पेंडुलम की सबसे स्थाई अवस्था होती है पर इसकी रचना इस तरह की जाती है कि इसे इस अवस्था में ठहरने  ही नहीं दिया जाता.
यही हाल हमारे स्नायु तंत्र का है जो हमारे दिमाग को शरीर से जोड़ता है. कभी ये एक और जाता है तो कभी दूसरी और पर पेंडुलम की तरह बीच में नहीं रुक पाता. इन्ही दोनों अवस्थाओं को सांकेतिक और अपरोक्ष रूप से इड़ा और पिंगला का नाम दिया गया है और मध्य की अवस्था को सुषुमना मन जाता है.
इड़ा से पिंगला और पिंगला से इड़ा की यात्रा में सुषुमना को बीच में आना ही होता है पर जब तक हम इसका अहसास कर पाएं हम इसे पार कर चुके होते हैं.
योग में इड़ा और पिंगला के चक्र का अहसास दिलाने के लिए अनुलोम विलोम प्राणायाम का प्रावधान है जिसमें बारी बारी से हम दायें और बाएँ नथुने से सांस लेते हैं.
इसी का एक परिष्कृत रूप है नाडी शोधन प्राणायाम जिसमें दोनों और बारी बारी से साँस लेने के बीच में हम सांस को कुछ समय के लिए रोकते हैं और इस तरह सुषुमाना नाडी के अहसास को महसूस करते हैं.

My new eBook