• दोनों का खास ख़याल रखना पडता है.
• दोनों को लोगों की बुरी नज़र से बचा कर रखना पडता है.
• दोनों के ना होने पर ज़िंदगी में कमी का अहसास होता है
• दोनों के होने की वजह से बड़ा खर्चा होता है.
• दोनों को किसी के पास देख कर लोग जलते है.
• दोनों का सेक्रेट नंबर सब जानना चाहते है.
• दोनों के आपके साथ होने पर बाज़ार में आपको इज्ज़त मिलती है.
• दोनों ही खोने पर आपको अपनी औकात याद दिला देते है.
• दोनों को ही दूसरों के पास अपने से बेहतर देख कर किस्मत याद आती है.
• दोनों का कब दूसरे ने इस्तेमाल कर लिया पता ही नही चलता, जब जानते है तो टूट जाने का अहसास होता है.
• दोनों का खास इस्तेमाल बस कुछ ही पलों का होता है जिसके बाद तृप्ति का अहसास होता है.
No comments:
Post a Comment