मुझे एक आध्यात्मिक मन्त्र
मेरे एक व्यावसायिक मित्र ने दिया है. वे अपने मोबाईल पर आने वाली कॉल की उत्सुकता
से प्रतीक्षा करते और किसी भी परिस्थिति में क्यों न हों सब काम बीच में रोक कर
आने वाली कॉल पर ध्यान देते हैं . वे कहते हैं कॉल कभी भी आ सकता है. पर उनका ‘कॉल’ शब्द का उच्चारण रहता है ‘काल’ , तो इस तरह से जो वह कहते हैं वह
दूसरों को इस तरह से सुनायी देता है, ‘ काल कभी भी आ सकता है’. और इस तरह से यह एक
सुन्दर आध्यात्मिक सन्देश बन जाता है.
वास्तव में काल कभी भी आ सकता है. क्यों न इसके लिए हम हमेशा ही तैयार रहे. यह विचार मन में रख कर जो भी हम
करेंगे, जैसे भी जियेंगे वह एक उपासना की विधि बन जायेगी और जीवन एक उत्सव.
No comments:
Post a Comment