मेरी पुस्तक ‘योग मत करो , योगी बनो’ का लोकार्पण मंगलवार 21 जून 2016 को अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस पर  माननीय गृह मंत्री , मध्य प्रदेश श्री बाबूलाल गौर के कर कमलों से हिन्दी भवन, भोपाल में  हुआ .

भोपाल के सभी समाचार पत्रों में इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया. 

यह पुस्तक आम आदमी को योग के बारे में सरल भाषा में तर्कपूर्ण और वैज्ञानिक ढंग से एक ही स्थान पर व्यवहारिक जानकारी देने के इरादे से लिखी गयी है.

पुस्तक को ‘भाल्व पब्लिशिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (0755-2529169), बी-24, सिद्धार्थ लेक सिटी, आनंद नगर , भोपाल ने प्रकाशित किया है.

पुस्तक की प्रति, प्रकाशक / भोपाल के प्रमुख बुक स्टाल से या फिर amazon.in से प्राप्त की जा सकती है. अगले सप्ताह से यह पुस्तक ई-बुक के रूप में pothi.कॉम पर भी उपलब्ध होगी.

इच्छुक व्यक्ति मुझ से सीधे संपर्क भी कर सकते हैं या फिर 8719817866 पर sms या whatsapp के माध्यम से सूचित कर सकते है.









No comments:

Post a Comment

My new eBook